

बिलासपुर । विधायक शैलेश पांडे ने शहर में 4 वार्ड में 50 लाख की लागत से सड़क, गार्डन ,समुदायिक भवन एवं अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। विधायक निधि से वार्ड क्रमांक 15, 19 एवं 20 में विधायक शैलेश पांडे ने आज दो समुदायिक भवन निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 15 में सड़क एवं गार्डन तथा दो वार्ड में समुदायिक भवन तथा गार्डन के लिए विधायक पांडे ने भूमि पूजन करते हुए वार्ड वासियों को बड़ी सौगात दी है। इस अवसर पर विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है शहर मे विकास कार्य के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। विभिन्न समाज के मांग पर समुदायिक भवन तथा गार्डन का निर्माण जा रही हैं । इसके अलावा अयोध्या नगर में यहां के नागरिकों ने विधायक शैलेश पांडे का स्वागत किया गार्डन तथा विकास कार्य के लिए भूमि पूजन करने पर विधायक के प्रति आभार जताया। बाजपेई केसल गजानन मंदिर में आसपास में गार्डन तथा अन्य निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन करते हुए विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि आम जनता की मांग पर वह अपने विधायक के कार्यकाल में लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं । नाली, पानी, बिजली सड़क, सामुदायिक भवन गार्डन तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं 50 लाख की राशि से 4 वार्डों में भूमि पूजन किया गया है।

लगभग बिलासपुर विधानसभा के सभी वार्डों में विकास कार्य के लिए उन्होंने राशि मुहैया कराई है । विधायक पांडे ने कहा है कि बिलासपुर विधानसभा में अनेक समाज के लोगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सामाजिक भवन निर्माण के लिए जमीन प्रदान की है तथा अन्य समाज के भवन निर्माण के लिए करोड़ों की राशि मुहैया कराई है। समाज के लिए समुदायिक भवन बनने से जहां समाज के लोगों को शादी ब्याह एवं सामाजिक कार्यक्रम की गतिविधियां संचालन करने में आसानी होगी वही समाज का विकास भी होगा । गार्डन के निर्माण से बच्चों की खेलकूद के लिए मनोरंजन की सुविधा मिलेगी, वार्ड के बुजुर्गों को इसका लाभ मिलेगा । आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भरत कश्यप, रामा बघेल, श्याम लालचंदानी ,अखिलेश बाजपेई एवं भाजपा के जनप्रतिनिधि भी विजय यादव के अलावा महाराष्ट्र मंडल के पदाधिकारी एवं अयोध्या नगर विकास समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य काफी संख्या में मौजूद थे।

