


जमीन का सौदा कर बयाना के तौर पर 3 लाख रुपये ले लिए और फिर रजिस्ट्री ना करा कर उस जमीन का किसी और के साथ सौदा कर लिया। धोखाधड़ी करने वाले परसराम यादव को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परसराम यादव ने मोपका की .70 डिसमिल जमीन का सौदा दयालबंद निवासी महेश केसरी के साथ किया था। कई किस्तों में 3 लाख रुपये ले लिए लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई । शिकायत के बाद आरोपी फरार हो गया था। वह लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

इधर तारबाहर पुलिस ने भी ठगी के आरोप में गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में रहने वाले संग्राम कुमार महापात्रा को गिरफ्तार कर उसके पास से ₹400000 जप्त किए हैं। आरोपी ने ऑटोमेटिक प्रेशर मशीन फॉर कार वॉश बेचने के नाम पर ठगी की थी। जगमाल चौक तोरवा में रहने वाले निशांत भानूशाली अगस्त 2022 में कार वॉश मशीन लगाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने नोएडा स्थित कंपनी की जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की और फोन नंबर हासिल कर संग्राम से बातचीत की संग्राम ने खुद को ऑटोमेटिक कार वॉश मशीन बनाने वाली कंपनी का मालिक बताया और निशांत भानुशाली से ₹6 लाख 65,000 ले लिए लेकिन फिर कभी ना तो मशीन भेजा और ना हीं पैसे लौटाये। पुलिस में शिकायत के बाद टीम उत्तर प्रदेश गयी तो पता चला कि आरोपी संग्राम महापात्र छुपता फिर रहा है। किसी तरह पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और उसके पास से ₹400000 जप्त किये। आरोपी के खिलाफ तार बाहर थाने में धारा 420 के तहत मामला दर्ज है।
