

होली अच्छाई की विजय और बुराई के अंत का पर्व है लेकिन पता नहीं कैसे इसके साथ शराब जैसी सामाजिक बुराई जुड़ती चली गई। होली के आसपास शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले सामने आते हैं, जिसे लेकर बिलासपुर पुलिस ने अभियान चलाया है। होली के पहले सिविल लाइन पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। ब्रेथ एनालाइजर से सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की जांच की गई, जिसमे 26 शराबी पकड़े गए। जिनके खिलाफ 36च की कार्रवाई की गयी, साथ ही पूर्व अपराधियों को भी अपराध से दूर रहने को कहा गया, सार्वजनिक रूप से नशा न करने की हिदायत दी गई। लोगों द्वारा भी इस तरह की शिकायत पुलिस से की जा रही है। शराब पीकर हंगामा करने वालों की शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कुदुदंड, जरहाभाटा, मिनी बस्ती, मंगला, उस्लापुर, मगरपारा क्षेत्रों पर पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया।

थाना कोतवाली द्वारा भी इसी तरह का अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई । सार्वजनिक क्षेत्र में शराब पीने वाले 12 व्यक्तियों पर 36 च एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो व्यक्तियों पर 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई।
