
आकाश मिश्रा

प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला युवक कांग्रेस बिलासपुर द्वारा जज्बा एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से बृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। 21 मई 2023 दिन रविवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कांग्रेस भवन तिलक नगर में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में वॉलिंटियर रक्तदान करेंगे। इस अवसर पर यातायात जागरूकता के उद्देश्य से सभी रक्त दाताओं को निशुल्क हेलमेट का वितरण किया जाएगा। इसी अवसर पर शहर के वरिष्ठ और विशिष्ट जनों का सम्मान भी किया जाना है ।
गर्मी के दिनों में ब्लड बैंक में स्वाभाविक रूप से रक्त की कमी हो जाती है। इस शिविर से उस कमी को कुछ हद तक पूरा किया जा सकेगा। वही थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को भी इस रक्तदान शिविर से मदद मिलेगी।
