
आलोक

होली और आगजनी का गहरा नाता है। होली से ठीक कुछ दिन पहले चांटीडीह सब्जी बाजार के सामने शराब दुकान के पास 10 से 11 गुमटी नुमा दुकानों में आग लग गई। घटना शुक्रवार और शनिवार दरमियानी रात की है। तड़के यहां अज्ञात कारणों से आग लगी, जिसकी चपेट में एक के बाद एक दुकान आते चले गए। इनमें से 5 से 6 दुकान ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन दुकानों में में चिकन सेंटर, कपड़ा दुकान, खाई खजाना, कोल्डड्रिंक आदि की दुकानें थी।

बताया जा रहा है कि इस आगजनी में 40 से अधिक मुर्गे जल गए। साथ ही कपड़ा, सौंदर्य प्रसाधन, पानी बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स, डीप फ्रीजर आदि भी आग में जलकर बर्बाद हो गए । सुबह करीब 5:00 बजे दुकान संचालकों को आगजनी की सूचना मिली, जिसके बाद वे भागे भागे मौके पर पहुंचे, तब तक आग मध्दिम पड़ चुकी थी। दमकल की मदद से इस आग पर काबू पाया गया। आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हो पाई है। आगजनी में कुल मिलाकर यहां 8 से 10 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।

