बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने थाईलैंड दौरे के तीसरे दिन दिनांक 03 मार्च, 2023 को एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी, बैंकॉक थाईलैंड का दौरा कर विभिन्न अकादमिक गतिविधियों, शोध व नवाचार की सुविधाओं के साथ अधोसंरचना विकास के विभिन्न आयामों का अवलोकन किया। एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी (एआईटी) थाईलैंड का नंबर एक, एशिया में 20वें नंबर तथा विश्व में फाइव स्टार स्तर का तकनीकी संस्थान है।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने अपने दौरे में एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी, बैंकॉक थाईलैंड के अधिकारियों एवं शिक्षकों से चर्चा के दौरान कहा कि दोनों संस्थानों को अकादमिक, शोध, नवाचार, स्टार्ट अप एवं शैक्षणिक विकास के अन्य प्रादर्शों में एक-दूसरे का सक्रिय सहयोगी बनना होगा।
एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी, थाईलैंड में मिलेंगे क्रेडिट
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल के प्रस्ताव जिसमें गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्र एवं शिक्षक एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी, थाईलैंड में अध्ययन एवं अनुसंधान के लिए भ्रमण कर सकेंगे पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सैद्धांतिक रूप से प्रस्ताव को स्वीकार किया गया। छात्रों द्वारा एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी, थाईलैंड में अर्जित किये गये क्रेडिट को गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में क्रेडिट गणना में शामिल किया जाएगा।
वन सेमेस्टर ग्लोबल एक्सचेंज प्रोग्राम
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने प्रस्ताव दिया कि पूरी दुनिया में वन सेमेस्टर ग्लोबल एक्सचेंज प्रोग्राम लागू है। ऐसे में गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय और एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी, थाईलैंड के मध्य यह नया अध्याय प्रारंभ किया जा सकता। दोनों ही संस्थानों के बीच इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति बनी जिस पर भविष्य में सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थानों के मध्य बनी यह सहमति राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में अनुभवजन्य शिक्षा के साथ क्रेडिट ट्रांसफर (अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट) को बढ़ावा देने के बिंदु को पूरा करती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शोध व नवाचार पर बल दिया गया है जो इस सहमति से पूर्ण होगा।
एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी, बैंकॉक में उपलब्ध पाठ्यक्रम
एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी, बैंकॉक थाईलैंड में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनालॉजी, स्कूल ऑफ एनवायरमेंट, रिसोर्सेज एंड डेवेलपमेंट एवं स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इन पाठ्यक्रमों के अंतर्गत एक्सचेंज कार्यक्रम आयोजित किया जा सकेगा। इसके साथ ही दोनों संस्थान संयुक्त रूप से संगोष्ठियों एवं कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे।
जीजीवी और रंगसेट विश्वविद्यालय थाईलैंड के मध्य एमओयू
दौरे के तीसरे दिन माननीय कुलपति महदोय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने तीसरे एमओयू पर रंगसेट विश्वविद्यालय थाईलैंड के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपाध्यक्ष पिटछायाफंट चारणभूमिडोल के साथ अकादमिक, शोध एवं स्टार्ट अप से संबंधित विषय पर सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा अंतरदेशीय उच्च शिक्षण संस्थानों से मंगाए जाने वाली परियोजनाओँ हेतु दोनों संस्थान मिलकर आवेदन एवं परियोजना पर कार्य करेंगे।
इसके एमओयू के अंतर्गत दोनों संस्थान के छात्र, शोधार्थी एवं शिक्षक शोध एवं अन्य अकादमिक गतिविधियों के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए आपसी सहयोग हेतु यात्रा करेंगे। दोनों संस्थानों के विद्यार्थी एक-दूसरे देश के संस्थान में इंटर्नशिप कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान संयुक्त रूप से पाठ्यक्रम का विकास करेंगे। अकदामिक, शोध, अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में दोनों संस्थानों द्वारा किये जा रहे नवीनतम कार्यक्रमों एवं प्रयासों को साझा किया जाएगा। दोनों संस्थान संगोष्ठियां, अल्पकालिक कार्यक्रम, कार्यशालाएं एवं सिम्पोजियम का संयुक्त रूप से आयोजन करेंगे।
इससे पूर्व कुलपति महोदय का पुष्पगुच्छ भेंट कर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया साथ ही स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कुलपति महोदय को संस्थान के शिक्षकों एवं अधिकारियों द्वारा कैंपस का भ्रमण कर विभिन्न सुविधाओं से अवगत कराया गया। कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने स्वागत एवं सम्मान के लिए संस्थान का आभार व्यक्त किया।