मोर आवास मोर अधिकार मुद्दे पर आगामी 15 मार्च को रायपुर में होने वाले प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन की तैयारी में भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न

चुनावी वर्ष में भारतीय जनता पार्टी लगातार राज्य सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। अलग-अलग मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन और प्रदेश स्तर पर आंदोलन किए जा रहे हैं। इन्ही आंदोलनों में आवास का मुद्दा अहम है। भाजपा का आरोप है कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को बंद कर दिया है। मोर आवास, मोर अधिकार के लिए राज्य सरकार का अंश नहीं दिया जा रहा , जिस वजह से केंद्र सरकार द्वारा आवंटित राशि लौटाने पड़ रही है। राज्य सरकार के इस रवैये से लाखों गरीबों को पक्का मकान नहीं मिल पा रहा। इसी मुद्दे पर आगामी 15 मार्च को रायपुर में राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन है। इसके लिए अलग-अलग जिलों में विभिन्न प्रकोष्ठ और मोर्चा द्वारा तैयारी की जा रही है । इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मोर आवास मोर अधिकार की नाकामी के खिलाफ 15 फरवरी को रायपुर में विधानसभा भवन घेराव की तैयारी में प्रदेश सह संयोजक एवं बिलासपुर प्रभारी मनोज पराशर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गण नरेश कौशिक एवं अनिल कश्यप तथा जिला संयोजक पल्लव घर के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई ।

रायपुर में घेराव के मद्देनजर जिलेभर से झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के 1500 कार्यकर्ताओ एवं हितग्राहियों की संख्या प्रदेश नेतृत्व को सौंपी गई है। इसी के साथ नागालैंड , त्रिपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर खुशी मनाते हुए बधाई दी गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के द्वारा लिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश संयोजक एवं बिलासपुर प्रभारी मनोज पाराशर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गण नरेश कौशिक एवं अनिल कश्यप जिला संयोजक पल्लव धर, जिला सहसंयोजक थानू राम साहू जिला कार्यकारिणी सदस्य गण शंकर अहिरवार, संजय मोहिते, गणेश राम साहू , जुबेर अहमद , दिनेश श्रीवास , नरेश लालपुर , आशीष बकरे , रानू टंडन , संतोष सूर्यवंशी , सोहन लाल यादव , आशीष यादव , पवन सुरवंशी , नीतीश रजक , दिलीप टंडन सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!