आलोक
बिलासपुर पुलिस अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा और अन्य अपराध की रोकथाम में जुटी हुई है। इसी कड़ी में सिविल लाइन पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले को पकड़ा। मुखबिर से मिली सूचना के बाद सिंधी कॉलोनी निवासी हरीश बजाज को रंगे हाथों सट्टा लिखते पकड़ा गया। जिसके कब्जे से सट्टा पट्टी समेत ₹3240 भी पुलिस को मिले है।
इसी कड़ी में सिरगिट्टी पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया है। इस मामले में अमसेना हिर्री निवासी गोमेश्वर साहू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी पर नजर रखे हुए थे। पुख्ता सूचना के बाद सब्जी मंडी तिफरा के पास गोमेंश्वर साहू को घेराबंदी कर पकड़ा गया तो उसके कब्जे में रखे 32 पाव देसी प्लेन शराब मिली। कुल 5.760 लीटर शराब की कीमत ₹2560 है । आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।