आलोक
शराब की जगह रेत घाट की नीलामी कर सरकार ने रेत माफियाओं को जन्म दिया है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सभी वैध- अवैध रेत घाटों पर बाहुबलियों का कब्जा है, इनमें से अधिकांश सत्ताधारी दल से जुड़े हुए हैं। इनका दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ रेत के अवैध उत्खनन के साथ रेत अनाप-शनाप कीमत पर बेची जा रही है तो वहीं इनका विरोध करने पर यह किसी की जान लेने से भी गुरेज नहीं करते।
भैयाथान सूरजपुर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह पर भी रेत माफियाओं ने बर्बर हमला किया। रेत माफियाओं ने उनके साथ मारपीट करते हुए उनकी जान लेने की कोशिश की। उनके दोनों पैरों को कुचल दिया गया। प्रदेश में कानून व्यवस्था की लचर स्थिति और भाजयुमो नेता पर रेत माफिया के हमले के विरोध में प्रदेश के सभी जिले के मंडल स्तर पर बुधवार दोपहर में गृहमंत्री का पुतला फूंका गया । भाजयुमो दक्षिण मंडल द्वारा बिलासपुर के सत्यम चौक पर प्रदेश के गृह मंत्री का पुतला जलाते हुए प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और पुलिस कार्यवाही पर सवाल खड़े किए गए। बताया गया कि प्रदेश में माफिया राज चल रहा है। वही दोषियों के खिलाफ शीघ्र और कठोर कार्यवाही की मांग की गई है। ऐसा ना किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।