

आलोक मित्तल

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से नाबालिग किशोरी 2 जुलाई को घर में बिन बताए कहीं गायब हो गयी। परिजनों ने ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस बीच जानकारी मिली की उसका किसी के साथ प्रेम संबंध था और उसके द्वारा उसे बहला कर भगा ले जाने के संदेह में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई । पुलिस संदेही के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश कर रही थी। इसी के आधार पर पुलिस नयापारा महासमुंद निवासी 21 वर्षीय बसंत भोई तक जा पहुंची जो किराए का मकान लेकर किशोरी के साथ पति-पत्नी की तरह रह रहा था। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बलात्कार और 4 पोक्सो एक्ट के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की है ।

वही सिरगिट्टी पुलिस की तत्परता से 3 साल की मुस्कान को उसके परिजनों से मिलाया गया। शनिवार सुबह तिफरा राम मंदिर के पास रहने वाले संतोष निषाद की 3 वर्षीय बेटी मुस्कान घर के पास खेलते खेलते कहीं गायब हो गई। सिरगिट्टी पेट्रोलिंग पार्टी को कालिका नगर के पास मुस्कान अकेली रोती हुई मिली। पुलिस ने बच्ची के माता-पिता की जानकारी जुटाई और फिर उसे उसके पिता संतोष निषाद के सुपुर्द किया।
