नवरात्रि और विजयादशमी पर्व पर बिलासपुर में सुचारु यातायात व्यवस्था की तैयारी

बिलासपुर, 19 सितंबर 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर यातायात पुलिस बिलासपुर ने आगामी दुर्गा उत्सव, गरबा महोत्सव और विजयादशमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एनसीसी कैडेट, यातायात मित्रों और विभिन्न सहयोगी इकाइयों को यातायात व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन में शामिल किया जा रहा है।

यातायात पुलिस ने सभी उत्सव समितियों से अपील की है कि वे अपने-अपने पंडालों और कार्यक्रम स्थलों पर वालंटियर नियुक्त करें, ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए समितियों को निर्देशित किया गया है कि वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा किया जाए और इसके लिए स्पष्ट साइनेज लगाए जाएं।

भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए यह भी निर्देश दिए गए हैं कि मुख्य मार्गों पर श्रद्धालुओं को एकत्रित न होने दिया जाए। सभी समितियां यह सुनिश्चित करें कि दर्शनार्थियों का आवागमन नियत मार्गों से ही हो और पंडालों में प्रवेश एवं निकासी के लिए पृथक-पृथक द्वार बनाए जाएं।

यातायात पुलिस ने बताया कि शहर के सभी मार्गों का निरीक्षण किया जा रहा है और संभावित भीड़ व यातायात दबाव का आकलन कर आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। शांति समिति की बैठक में दुर्गा उत्सव, गरबा एवं विजयादशमी समितियों के पदाधिकारियों से चर्चा कर समन्वय स्थापित किया गया है।

इस वर्ष यातायात व्यवस्था में एनसीसी स्काउट कैडेट्स को भी शामिल किया जा रहा है। वे वर्दी में पंडालों और महोत्सव स्थलों पर यातायात पुलिस के साथ सहयोग करेंगे। इसी तरह चयनित यातायात मित्र भी विशेष ड्रेस कोड में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए पंडाल तक पहुँचाने और वापसी में सहयोग करेंगे।

यातायात पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे उत्सव के दौरान यातायात नियमों का पालन करें, केवल निर्धारित पार्किंग स्थल का उपयोग करें और ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस जवानों के निर्देशों का पालन करें, ताकि कहीं भी जाम या अव्यवस्था की स्थिति न बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!