बिलासपुर पुलिस अभियान को लेकर सजग है। लगातार जन जागरूकता के साथ इससे संबद्ध अपराधियों पर भी कार्यवाही हो रही है। इसी कड़ी में सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों से 105 पाव देसी शराब जप्त किया है। कुल 18,600 लीटर शराब की कीमत ₹8500 है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद अवैध शराब ले जाते हुए धुरी पारा मंगला निवासी जगदीश गोड़ और रितिक गोड़ पकड़े गए, जिनके पास से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद हुआ। निजात अभियान के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
इसी तरह महिला और बेटियों की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम हमार बेटी हमार मान के तहत छत्तीसगढ़ नर्सिंग कॉलेज भरनी सकरी में महिला सुरक्षा विषय पर रक्षा टीम द्वारा उपस्थित नर्सिंग छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधित कानूनी जानकारी दी गई । उन्हें साइबर क्राइम के बारे में भी बताया गया। साथ ही नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान निजात के बारे में भी जागरूक करते हुए किस तरह वे अपनी सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप का इस्तेमाल कर सकती हैं इस बारे में बताया गया। सभी छात्राओं को अभिव्यक्ति एप इंस्टॉल कराया गया साथ ही रक्षा टीम का मोबाइल नंबर भी उन्हें प्रदान किया गया ताकि आपात स्थिति में वे मदद के लिए फोन कर सके।