भोले भाले लोगों को, खासकर ग्रामीण युवाओं को मुनाफे का लालच दिखाकर हर रविवार बिलासपुर के अलग-अलग होटल और हॉल में सपने बेचने वाले न जाने कितने हैं। इन्हीं में से कुछ लोग इस रविवार को भी पुराना बस स्टैंड रोड स्थित होटल एमराल्ड में यही जाल फैलाकर लोगों को फंसा रहे थे । पुलिस को पता चला कि संतोष सोनवानी और दिलीप वर्मा नाम के दो धूर्त आसपास के ग्रामीणों और शहर के भी कुछ लोगों को बुलाकर बिना अनुमति और वैध दस्तावेज के एक सेमिनार का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें 10 बिलियन ऑनलाइन चाइनीस ऐप में रकम डालकर उसे कुछ दिनों में ही दुगना लाभ देने का प्रलोभन दे रहे हैं। वे लोगों को झांसे में लेकर इसका प्रचार प्रसार कर रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया की 40 से 50 लोगों को बिठाकर 10 बिलियन डॉलर नामक चाइनीस ऐप में रकम जमा करने पर दुगने लाभ मिलने का झांसा दिया जा रहा था।
दोनों आरोपी लोगों को गुमराह कर रहे थे। ए सी सी यू और सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लोगों को झांसा देने वाले संतोष सोनवानी और दिलीप वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की है। हैरानी इस बात की है कि यह अपनी तरह की इकलौती कार्यवाही है , क्योंकि लगभग हर रविवार को शहर के न जाने कितने होटल और हॉल में इसी तरह के सेमिनार आयोजित होते हैं, जिसमें चेन मार्केटिंग और तरह तरह के अन्य झांसे होते हैं। सब में अंततः युवा ठगे जाते हैं। अगर इस तरह की कार्यवाही लगातार होती रहे तो फिर मुमकिन है कि इस तरह के गोरखधंधे पर रोक लग सके ।