बिलासपुर के नए एसपी संतोष कुमार सिंह का निजात अभियान अपना असर दिखा रहा है। एक तरफ पूरा बिलासपुर शहर नशा मुक्ति के पोस्टर से अटा पड़ा है तो वहीं लगातार जिले की पुलिस भी इस अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में सरकंडा पुलिस ने गांजा बेचने वालों को गिरफ्तार कर कुल 4 किलो 610 ग्राम गांजा बरामद किया। इस मामले में अटल आवास सरकंडा निवासी मन्नू लहरे और ऋषि कपूर रात्रे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बहतराई स्टेडियम के आगे निखिल अटल आवास नहर पारा तिगड्डा के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में गांजा रखकर ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी मन्नू लहरे हाथ लगा जिसके पास से 2 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 2400 रु है। उसकी मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया।


इसी तरह पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि राजकिशोर नगर बजरंगबली मंदिर के सामने तिराहा में एक व्यक्ति अपने पास मौजूद प्लास्टिक के झोले में गांजा रखकर बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऋषि कपूर रात्रे को 2 किलो 210 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा, जिसकी कीमत ₹2200 है।

अभियान निजात के तहत रतनपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 30 लीटर महुआ शराब पकड़ा है, जिसकी कीमत ₹4500 है। इस मामले में भोंदला पारा रतनपुर निवासी अजय कुमार ध्रुव को गिरफ्तार किया गया है ।मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने भोंदला पारा रतनपुर में दबिश दी तो फिर आरोपी के पास से ₹4500 कीमती 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुआ जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!