

बदमाशों ने सुनसान स्थान पर युवती को देख कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और दबाव बनाने उसके पुरुष मित्र के साथ मारपीट की। अपने इरादे में नाकाम होने के बाद बदमाश मारपीट और लूटपाट कर फरार हो गए। बिलासपुर अपोलो नर्सिंग कॉलेज की छात्रा अपने दोस्त लोकेश पटेल के साथ शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे अपनी एक सहेली से मिलने शासकीय नर्सिंग हॉस्टल लगरा जा रही थी। लगरा से थोड़ा पहले एक स्थान स्थान पर चार लड़के मौजूद थे, जिन्होंने जबरन उनकी मोटरसाइकिल को रुकवाया और फिर गाली गलौज करते हुए उन्हें धमकाने लगे। चार में से तीन लड़के लोकेश पटेल को अंधेरे में ले गए और फिर उसके साथ मारपीट की। इसी बीच भरत नाम का युवक युवती को जबरन सड़क के पास झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। उसने आपत्तिजनक तरीके से युवती के संवेदनशील अंगों को भी छुआ। छात्रा ने प्रतिकार किया तो बदमाश उसके मोबाइल और ₹300 तथा उसके दोस्त से भी मोबाइल और ₹500 लूट कर भाग खड़े हुए । भागने के पहले इन लोगों ने पुलिस या किसी और को इस मामले की जानकारी देने पर जान से मारने की भी धमकी दी।
घबराए युवक युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन लगाकर पूरे मामले की जानकारी दे दी। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। पीड़ित पक्ष की जानकारी के आधार पर संदेही भरत केवट को पकड़ा गया, जिस ने बताया कि उसने ही अपने दो अन्य साथी और एक नाबालिक के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से लूटे हुए मोबाइल और ₹200 बरामद हुए। साथ ही छात्रा का आईडी कार्ड भी बदमाशों के पास से बरामद कर लिया गया है ।इस मामले में पुलिस ने भरत केवट, अजय पटेल , छतलाल केवट और उनके एक नाबालिक साथी को पकड़ा है । यह सभी ग्राम लगारा के रहने वाले हैं। तलाशी के दौरान इनके पास से चाकू भी मिला इस कारण अन्य धाराओं के अलावा आर्म्स एक्ट की भी कार्यवाही इनके खिलाफ की गई है। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ धारा 341 294 354 394 506 323 34 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
