

नशा मुक्ति के प्रयास के तहत बिलासपुर में जारी निजात का असर लगातार दिख रहा है। सभी थाना क्षेत्रों में निरंतर इससे सम्बद्ध कार्यवाही हो रही है। इसी कड़ी में शनिवार को सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध 6.660 लीटर देसी प्लेन शराब जप्त किया, जिसकी कीमत ₹2960 है। इस मामले में कोरमी सिरगिट्टी निवासी अश्वनी खांडे के खिलाफ कार्यवाही की गई है। सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अवैध रूप से शराब बेच रहा है, जिसके बाद पुलिस ने अश्विनी खांडे के विरुद्ध कार्रवाई की तो उसके कब्जे से 37 पाव देसी प्लेन शराब बरामद हुआ। जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेचने वालो के खिलाफ भी कार्यवाही की है। इस बार 3.5 लाख कीमती गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने 23.500 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस मामले में जादोपुर गोपालगंज बिहार निवासी अभिषेक कुमार पासवान और गोपालगंज बिहार निवासी चंदन कुमार पटेल पकड़े गए हैं। निजात अभियान के तहत सादी वर्दी में पुलिस रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आदि स्थानों पर तैनात है, जिनके द्वारा सूचना मिली की दो संदिग्ध व्यक्ति पिट्ठू बैग में भारी मात्रा में गांजा लेकर तिफरा बस स्टैंड रोड अंबे होटल के पास ग्राहक ढूंढ रहे हैं। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से 23.5 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत 3.52 लाख रुपये है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
