बिजौर स्थित गायत्री इन्क्लेव कॉलोनी में एक खाली प्लॉट में अकलतरा से आयी गिट्टी के बीच एक मानव खोपड़ी मिलने के मामले को सरकंडा पुलिस ने सुलझा लिया है। यहां गोबर बनने वाली एक महिला की नजर मानव खोपड़ी पर पड़ी थी, जिसके लंबे बाल थे । पास ही में एक कुल्हाड़ी और कुछ कपड़े भी मिले थे। पुलिस को शंका थी कि किसी की हत्या कर उसके नर मुंड को फेंक दिया गया होगा। यह सर किसी महिला की होने की आशंका थी। पुलिस को यह भी आशंका थी कि जहां से गिट्टी लाई गई है, वहां यह हत्या की गई होगी। इसलिए पुलिस आसपास के सभी थानों से गुमशुदगी के मामले जुटा रही थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल और फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ डॉग टीम की भी मदद ली। लेकिन फिर रहस्य खुला तो बात कुछ और ही निकली।
पता चला कि बिजौर में रहने वाला बिसाहू कौशिक 11 मार्च को अपने किसी परिचित व्यक्ति के अंतिम संस्कार में मुक्तिधाम सरकंडा गया था। वहीं से वह तंत्र-मंत्र पूजा करने के नाम पर एक खोपड़ी उठा लाया था, जिसे घर नहीं ले जाकर उसने खाली प्लॉट में छुपा कर रख रहा था, इसी दौरान कुत्ते भोकने लगे तो उसने खोपड़ी को गमछे में लपेटकर गिट्टी के ढेर में दबा दिया, लेकिन सुबह पड़ोस में रहने वाली महिला की नजर उस पर पड़ गई और बवाल हो गया। पुलिस ने इस बात पर राहत की सांस ली कि यह कोई हत्या का मामला नहीं है, हालांकि ऐसा करने वाले बिसाहू कुमार कौशिक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।