
आकाश मिश्रा

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सुभाष वार्ड स्थित मीट मार्केट को नगर पालिका प्रशासन ने दल बल के साथ कार्यवाही करते हुए ढहा दिया। मुंगेली नगर पालिका के द्वारा विकास कार्यों को देखते हुए और जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए शहर से मछली बाजार के साथ-साथ मीट मार्केट की दुकानों को बुधवारी बाजार की ओर शिफ्ट करने आदेश जारी किया था। ज्यादातर दुकानदारों ने आदेश का पालन किया।लेकिन सुभाष वार्ड स्थित मीट मार्केट लंबे समय से अपने अड़ियल रवैया की वजह से संचालित था पूर्व समय मे जिला प्रशासन के अधिकारी दो से तीन मर्तबे मीट मार्केट खाली कराने पहुँचे और असफल होकर उन्हें वापस आना पड़ा। सूत्रों की माने तो इन सब के पीछे कहीं ना कहीं इन्हें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सपोर्ट प्राप्त होना बताया गया था लेकिन लगातार अवहेलना से खफा शासन और प्रशासन के सख्त फैसले लेकर पर यह मीट मार्केट को ध्वस्त कर दिया,।

जेसीबी के माध्यम से दल बल के साथ नगर निगम प्रशासन ने मीट मार्केट को पूरी तरह से उजाड़ दिया। प्रशासन की इस कार्यवाही से वार्ड वासी बेहद खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि मीट मार्केट की वजह से यह क्षेत्र पूरी तरह से दूषित रहता था और गंदगी का अंबार लगा रहता था। मीट मार्केट का संचालन करने वालों से वार्ड वासियों की बीच-बीच में नोकझोंक की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस नगर निगम एवं जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही कर इस समस्या से वार्ड वासियों को निजात दिला दी है। मिली जानकारी के अनुसार स्पीड मार्केट के ठीक बगल एक सामुदायिक भवन हुआ करता था जो कि जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ है।मीट मार्केट हटने के बाद इस खाली पड़ी जगह पर लोग यह सलाह देते नजर आ रहे हैं कि सामुदायिक भवन के क्षेत्रफल को बढ़ाकर सामुदायिक भवन का पुनरनिर्माण किया जाए जिससे स्थानीय लोगों की सांस्कृतिक मांगलिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए इन्हें दूसरे भवनों पर निर्भर ना रहना पड़े। खाली पड़ी इस जगह का नगर निगम प्रशासन क्या उपयोग करेगी यह तो आने वाले समय में पता चल सकेगा लेकिन जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए ही कोई निर्णय लेना ही सुभाष वार्ड की जनता के लिए न्यायसंगत होगा ऐसा माना जा रहा है।
