
आलोक


बिलासपुर के सरकंडा स्थित साइंस कॉलेज के आसपास शासकीय भूमि पर कब्जा करने की शिकायत मिलने के बाद पिछले दिनों नगर निगम ने सड़क किनारे मौजूद दुकानों को हटाया था। आपको याद होगा कि उसी दौरान एक चाय दुकान चलाने वाले युवक ने नगर निगम अधिकारी पर जानलेवा हमला कर दिया था। तार से प्रमिल शर्मा का गला घोटने का प्रयास किया गया था, जिस वजह से यह कार्यवाही चर्चित रही थी। लेकिन इस कार्रवाई के कुछ दिनों बाद दुकानदार वापस उसी स्थान पर लौट आये और फिर से साइंस कॉलेज के आसपास व्यवसाय आरंभ कर दिया गया। एक बार फिर इसकी सूचना नगर निगम का अमला बुलडोजर के साथ सोमवार को साइंस कॉलेज के पास पहुंचा और सड़क किनारे शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम को हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा।
