

विकट गंज उमरिया निवासी डॉक्टर एमजी रामपुरी अमरकंटक एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन में ही उनका एक प्लास्टिक का डिब्बा छूट गया था, जिसमें सोने के आभूषण थे। इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई जिन्होंने तत्काल अमरकंटक एक्सप्रेस के s12 के बर्थ नम्बर 52 के पास सर्च किया था वहां एक प्लास्टिक का डब्बा मिल गया, जिसमें 1 नग रानी हार 3 तोला, डेढ़ तोला वजनी एक और हार, 4 तोला के चूड़ी, दो कान का झुमका कुल 9.30 तोला वजनी सोने के जेवरात थे जिसकी कीमत 5 लाख रुपए के करीब आंकी गई। इन गहनों को सुरक्षित यात्री डॉक्टर एमजी रामपुरी तक पहुंचा दिया गया है, जिनके द्वारा आरपीएफ के इस कार्य की खूब सराहना की गई है।
