


18 वी अंतरजिला राष्ट्रीय कनिष्ठ बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022-2023 भारत मे एथलेटिक्स का सबसे बड़ा इवेंट पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम मे दिनांक 09/02/2023 से 12/02/2023 तक आयोजन किया गया यह एथलेटिक्स का सबसे बड़ा प्रतियोगिता है इसमें भारत वर्ष के 599 जिलो के 5472 कनिष्ठ एथलीट अपनी तेजी का परिचय देगी एवं 1000 कोच, मैंनेजर एवं 1000 से अधिक ऑफिसियल ने भाग लिया जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों से 207 बालक/बालिका खिलाड़ियों और 35 ऑफिसियल का चयन अपने अपने जिलों से किया गया है जो निम्न है-
क्र जिला खिलाड़ी क्र जिला खिलड़ी क्र जिला खिलाड़ी
बालोद 5, धमतरी 4 , रायपुर 6
, बिलासपुर 13 , दुर्ग 11, राजनांदगाव 9
,बलौदा बाजार 3 , जांजगीर चांपा 9 ,सुकमा 9
,बलरामपुर 3 ,कांकेर 12, , सूरजपुर 3
बेमेतरा 9 , कबीरधाम 7 , सरगुजा 6
बीजापुर 4 , कोंडागांव 4 , पेंड्रा 3, बस्तर 3 , कोरिया 7 , सारंगढ़ 3, गरियाबंद 7 , महासमुंद 9 , मानपुर 5
कोरबा 13 ,मुंगेली 7 , सक्ती 3
,जशपुर 9 , नारायणपुर 3 , मनेन्द्रगढ़ 3
, दंतेवाड़ा 4 ,रायगढ़ 5 , खैरागढ़ 4 ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के कर कमलों द्वारा दिनांक 09 फरवरी 2023 को किया जाएगा, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव करेंगे और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे जितेंद्र राय खेल एवं संस्कृति मंत्री होंगे।
यह प्रतियोगिता एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं बिहार सरकार के द्वारा आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता मे ट्रायथलोंन, हैक्सजाथलोंन, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जम्प, हाइ जम्प, 60मी., 80मी, 600मी, जेवलिन, हर्डल्स इत्यादि खेल होंगे ।
राष्ट्रीय पैदल चाल प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ के 4 खिलाड़ियो का सरहनीय प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ के 4 खिलाड़ियो का चयन राष्ट्रीय पैदल चाल प्रतियोगिता के लिए किया गया जो की रांची झारखंड मे दिनाक 14 फरवरी से 15 फरवरी 2023 तक आयोजित की जा रही है यह प्रतियोगिता एथ्लेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है जिसमे 35 किलोमीटर , 20 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर के अंडर 20 एवं सीनियर वर्ग के महिला पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे है छत्तीसगढ़ के 4 खिलाड़ियो मे अमित कुमार (रायपुर) – ने 44.18 मिनट मे 5वा स्थान , भूपेश साहू (रायपुर ) 47.48 मिनट मे 15 वा स्थान , मंजु मोडियम (बस्तर ) ने 1 घंटा 5 मिनट मे 14 वा स्थान एवं गणिका साहू (रायपुर ) ने 19 वा स्थान प्राप्त किया और अच्छा प्रदर्शन किया
इस टीम को मान . मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल , खेल मंत्री श्री उमेश पटेल, अटल श्रीवास्तव, श्रीमती रश्मि सिंह , श्री सैलेश पांडे , रजनीश कुमार सिंह, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, रामशरण यादव, नीलम नामदेव एक्का, श्वेता सिंहा श्रीवास्तव , आइ जी रतनलाल डांगी , कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, जसविन्दर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्दी), अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ श्री जी एस बम्बरा, आर. के. पिल्लई, श्री विजय केशरवानी , सुरेश क्रिस्टोफर, रवि शंकर धंगर, पी जी कृष्णनन, डॉ अजय सिंह, डॉ बसंत पंचल , सुशील मिश्रा, विवेक वाजपाई, डॉ मनीष श्रीवास्तव, रोहित वाजपाई, दिनेश तंडि , अरुण पाल, हेमंत सिंह, ए. एक्का, अजय यादव, डॉ अजय यादव, मुकेश घोरे आदि ने शुभकामना दी यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के उपाअध्यक्ष एवं कार्यकारी सचिव अमरनाथ सिंह ने दी ।
