


बिल्हा पुलिस ने शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। रहंगी चकरभाटा निवासी मंगलाराम जाट उम्र 32 वर्ष 12 फरवरी को अपने भोजनालय के सामने अपनी प्लैटिना बाइक को खड़ा कर रखा था। रात करीब 2:30 बजे जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि उसकी बाइक क्रमांक सीजी 10 x 2775 गायब है ।कोई अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चुरा ले गया था, जिसकी रिपोर्ट बिल्हा थाने में दर्ज कराई गई। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति महुआ चौक के पास चोरी के मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। सूचना पर तत्काल एक टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। घाठा दुआरी ओरगा जिला कोरबा निवासी राजेंद्र पटेल के पास से चोरी का प्लैटिना बाइक बरामद हुआ, जिसकी कीमत ₹12000 है। चोरी के आरोप में राजेंद्र प्रसाद पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
