


बिलासपुर पुलिस नशे के सौदागर, जुआ- सट्टा और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के पीछे क्या पड़ी, इधर चोरों की लॉटरी निकल आयी। पुलिस का ध्यान कहीं और देख कर चोरों ने रेलवे कॉलोनी में बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। वैसे भी इन दिनों मकान को सुना छोड़ना बिल्कुल सुरक्षित नहीं रह गया है। रेलवे के कार्यपालक अभियंता राम नरेश रेलवे ऑफिसर कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 4 बी में रहते हैं । 10 फरवरी की शाम को वे अपनी बेटी से मिलने सपरिवार चेन्नई चले गए थे। उनके पीछे रेलवे कर्मचारी महेंद्र सिंह मुंडा को मकान की देखरेख के लिए चाबी सौंप गए थे।

12 फरवरी की रात करीब 12:00 बजे महेंद्र सिंह मुंडा ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है। पीछे के दरवाजे से चोर घर में घुसे थे। घर में चोरी होने की सूचना पाकर रेल अधिकारी चेन्नई से वापस बिलासपुर पहुंचे तो पाया कि घर के पीछे के गेट और बाथरूम के दरवाजे को तोड़कर चोर अंदर घुसे थे, जिन्होंने घर मे रखे ₹64,000 नगद के साथ सोने चांदी के जेवरात, सोनी कंपनी का डिजिटल कैमरा चोरी कर लिया। चोरी गए सामग्री की कुल कीमत 95 हज़ार रुपये बताई गई है, जिसकी रिपोर्ट तार बाहर थाने में की गई है। हालांकि प्रार्थी रेल अधिकारी राम नरेश का दावा है कि उनके घर में करीब 6 लाख रुपए की चोरी हुई है लेकिन इसके बिल ना होने की वजह से पुलिस इसे मानने को तैयार नहीं है।
