किसान की बेरहमी से पिटाई, बेहोश होने पर मरा समझकर आरोपी फरार, इलाज के बाद पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर


बिलासपुर।
सकरी थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए एक किसान की पड़ोसी खेत के मालिक ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट में किसान बेहोश हो गया, जिसे आरोपी ने मरा समझ लिया और मौके से फरार हो गया। इलाज के बाद पीड़ित किसान ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
ग्राम संबलपुरी निवासी रामावतार सूर्यवंशी पिता स्व. मनहरण सूर्यवंशी (48 वर्ष) खेती-किसानी का काम करता है। जानकारी के अनुसार 1 जनवरी को वह अपनी बहतराई स्थित जमीन पर तिवरा फसल की रखवाली करने अपनी छोटी बेटी मीठी के साथ गया था। उसी समय पास के खेत के मालिक लाला कौशिक ने बच्ची को देखकर गाली-गलौज शुरू कर दी।
पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में पहने चूड़े से रामावतार के सिर पर वार कर दिया। सिर में चोट लगने से किसान जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी ने पैर से उसके सीने पर कई वार किए, जिससे वह बेहोश हो गया।
किसान के बेहोश होने पर आरोपी उसे मरा समझकर मौके से भाग निकला। घटना के बाद घबराई बेटी मीठी ने घर जाकर परिजनों को जानकारी दी। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डायल 112 की मदद से घायल किसान को सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका 3 जनवरी तक इलाज चला।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रामावतार सूर्यवंशी ने सकरी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!