माता बिलासा महोत्सव में शामिल हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या


मस्तूरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम दोमुहानी वार्ड नंबर 43 बिलासपुर में दिन रविवार को निषाद समाज द्वारा बिलासा देवी केवट (निषाद )की जयंती धूमधाम से मनाया गया जिसमें , अतिथि के रुप में अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाशाश सूर्या पार्षद लक्ष्मी यादव एवं विजू राव विशेष रूप से उपस्थित हुए , महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो एवं नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया , महोत्सव कार्यक्रम के लिए सभी निषाद समाज को शुभकामनाएं एवं बधाई , कार्यक्रम मे बच्चो ने डांस चित्रकला ,एवं गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई

बिलासपुर निषाद समाज के अध्यक्ष हरप्रसाद केवट मस्तूरी परिक्षेत्र के धनेश्वर केवट,निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष और निषाद मूलवासी आदिवासी संघ के अध्यक्ष राम सागर निषाद ,वार्ड नंबर 43 के पार्षद श्री परदेसी राज और , ग्राम कर्रा बिलासा स्कूल के स्कूल के प्रिंसिपल श्री बद्री धर निषाद, ग्राम कोनी के सरपंच-मनीराम केवट, छत्तीसगढ़ के निषाद समाज के मोर्चा प्रचारक अध्यक्ष ज्योति निषाद , ग्राम दोमुहानी के बिलासा नवयुवक समिति संतोष निषाद ,नसीब निषाद, कुंज राम निषाद, अनिल निषाद ,राज कुमार निषाद ,दिलेश्वर निषाद, राजेश निषाद ,रुपेश निषाद, मनोज निषाद धानी, दउआ, और सभी निषाद , समस्त मस्तूरी के पदाधिकारी परिवार ग्राम दोमुहानी के उपस्थित रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!