बिलासपुर पुलिस की सट्टा के खिलाफ कार्यवाही जारी, कोतवाली और सिरगिट्टी क्षेत्र में आरोपी गिरफ्तार

आलोक

नशीले पदार्थों के कारोबार पर प्रहार करने के बाद अब बिलासपुर पुलिस जुआ- सट्टा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने शनिचरी बाजार में राजेश कहार को और कर्बला चौक में अजहर जुंजानी को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा ।राजेश कहार के पास से ₹400 एवं सट्टा पट्टी तथा अजहर जुंजानी के पास से ₹1050 और सट्टा पट्टी बरामद हुई।

इसी तरह सिरगिट्टी पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखते रंजू खांडे और जयंत पात्रे को गिरफ्तार किया। रंजू खांडे नयापारा ज्योति मेडिकल के पास और जयंत पात्रे नयापारा ओवर ब्रिज के पास डॉट पेन से अंको पर रुपए पैसे का सट्टा लिख रहा था। पुलिस ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा। उनके पास से ₹2800 नगद और सट्टा पट्टी बरामद हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!