

बिलासपुर, 13 फरवरी 2023/स्थानीय व्यापार विहार में 13 से 23 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले ‘सरस मेला’ में विभिन्न कलाकारों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन रात्रि 7 से 9 बजे तक होगा। मेले में दिनांक 13 फरवरी को दिल्ली पब्लिक स्कूल बिलासपुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 14 फरवरी को भारती बंधु द्वारा सूफी गायन, 15 फरवरी को श्री हिलेन्द्र ठाकुर द्वारा छत्तीसगढ़ी लोककला और दिव्यांग शाला तिफरा बिलासपुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी प्रकार 16 फरवरी को ड्रिमलैंड स्कूल बिलासपुर एवं ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बिलासपुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 17 फरवरी को श्रीमती बसंती वैष्णव द्वारा कत्थक नृत्य, 18 फरवरी को श्री अंचल शर्मा एवं साथी द्वारा आर्केस्ट्रा, 19 फरवरी को सुश्री ऋतु वर्मा द्वारा पंडवानी, 20 फरवरी को श्री राजी मोहम्मद द्वारा पियानों संग मेलोडी तथा श्री वेदराम खांडे तखतपुर द्वारा भरथरी प्रस्तुत की जाएगी। 21 फरवरी को आधारशीला विद्या मंदिर बिलासपुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और श्रद्धा मंडल द्वारा गायन, 22 फरवरी को महाविद्यालयीन विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा श्री हिलेन्द्र ठाकुर द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक कला की प्रस्तुती होगी। 23 फरवरी को द डांस प्लेनेट द्वारा नृत्य, श्रीमती मंजूषा गढ़ेवाल द्वारा लोकनृत्य, श्री इंद्रकुमार एवं साथी द्वारा पंथी नृत्य, श्री गणेश एवं साथी द्वारा लोक संगीत एवं श्रीमती धनेश्वरी यादव द्वारा नृत्य प्रस्तुत की जाएगी।
