पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजुर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधायक अनूप नाग के अनुमोदन के पश्चात 8 अप्रैल को आमाकड़ा कार्यक्रम के दौरान अंतागढ़ विधानसभा के विकास कार्यों के लिए करोड़ो रुपयों के विकास कार्यों की घोषणा की गई थी ।
इन विकास कार्यों की घोषणाओं में कोयलीबेड़ा क्षेत्र के लिए कोयलीबेड़ा को पूर्ण तहसील का दर्जा, कोयलीबेड़ा में महाविद्यालय का निर्माण, जिला सहकारी बैंक की स्थापना, बालक छात्रावास समेत कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई थी ।
इन घोषणाओं से कोयलीबेड़ा क्षेत्रवासी बहुत हर्षित हैं जिसके फलस्वरूप विगत दिनों ही कोयलीबेड़ा में आतिशबाजी कर क्षेत्रवासियो ने अपनी खुशी भी जाहिर की थी और आज अंतागढ़ विधायक कार्यालय में कोयलीबेड़ा समेत सुलंगी एवं बदरंगी पंचायत से आए ग्रामीणों ने विधायक अनुप नाग से मुलाकात कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका आभार व्यक्त किया ।
ग्रामीणों ने विधायक अनूप नाग से कहा की आपने और कांग्रेस सरकार ने उन विकास कार्यों पर अमल करने की ठानी है जिन्हें हम सिर्फ एक कल्पना मात्र समझते रहे थे । हमने पूर्व में भी इन मांगो को लेकर बहुत प्रयास किए परंतु तत्कालीन जनप्रतिनिधियों ने न कोई ध्यान दिया और न ही कोई आश्वासन । परंतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद हमे यह लगने लगा है की हमारे क्षेत्रवासियो की मांग अवश्य पूर्ण होगी ।
विधायक नाग ने भी ग्रामीणों को बधाई दी और कहा की यह आपका हक है हम और हमारी कांग्रेस सरकार जनता को उनका हक दिलाने का प्रयास कर रहे है क्योंकि कोयलीबेड़ा के साथ भाजपा सरकार एवं तत्कालीन जनप्रतिनिधियों ने अपने कार्यकाल के दौरान जितना भेदभाव किया है वह न हम कभी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे, विधायक ने यह भी कहा की आप सभी के प्रेम, विश्वास और समर्थन ने मुझे जो ताकत दी है उसी के बदौलत हमारी सरकार और आप सभी मिलकर कोयलीबेड़ा का चौमुखी विकास करेंगे।