संत कबीर दास के परिनिर्वाण दिवस पर जुटे कबीरपंथी

तखतपुर टेकचंद कारड़ा


दुनिया में सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देने वाले संत कबीर साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर अनेक कबीर के अनुयायी जुटे। समरसता की झलक देखने व प्रसाद ग्रहण करने के लिए तांता लगा रहा। विधानसभा क्षेत्र से आए कबीर पंथियों के मगहर महिमा गान व सद्गुरु की वंदना में उत्साह बना रहा।

कबीर साहेब ने अपनी वाणी में भी गुरु को ईश्वर से श्रेष्ठ बताया है। सद्गुरु ने सौहार्द का संदेश दिया। उनकी वाणी ने भेदभाव से परे रहकर सभी को साथ लेकर चलने का संदेश दिया है। स्वर्ग व नरक मिलने वाले मिथक समाप्त किया। जिसका अनुसरण आज अनेकों लोग कर रहे हैं। स्थली पर बचपन में आया था। अब साहेब के माध्यम से लोगों की सेवा का सौभाग्य मिला है।

इस अवसर पर जनपद सदस्य योगेश साहू,सरपँच चन्द्रिका मरावी,सौखि मरावी,झगर मानिकपुरी, झड़ी दास मानिकपुरी, ताराचंद दुबे,मानिकपुरी, खेलावन मानिकपुरी, धन्नु मानिकपुरी, बबिता मानिकपुरी, पूनम मानिकपूरी, स्वेता, सहोदर सहित कबीरपंथी व ग्रामवासी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!