महाराणा प्रताप चौक नगर निगम कॉलोनी में चल रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार, तीन युवतियों के साथ रंगरेली मनाते तीन युवक रंगे हाथ पकड़ में आए

आलोक मित्तल

सिविल लाइन पुलिस द्वारा देह व्यापार के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को काफी समय से महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित नगर निगम कॉलोनी के एक मकान में देह व्यापार चलने का इनपुट मिल रहा था। पुख्ता सूचना के बाद थाना प्रभारी सिविल लाइन परिवेश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजू लता बाज और अन्य पुलिस कर्मियों ने नगर निगम कॉलोनी महाराणा प्रताप चौक के पास दबिश दी तो वहां तीन युवतियों के साथ 3 संदिग्ध आरोपी आपत्तिजनक परिस्थितियों में मिले, जिनके पास से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों ने देह व्यापार की बात कबूल की है।

बताया जा रहा है कि कवर्धा में रहने वाली महिला ने देह व्यापार चलाने के लिए महाराणा प्रताप चौक स्थित नगर निगम कॉलोनी में कुछ महीने पहले किराए का मकान लिया था, जहां वह ग्राहकों की मांग पर बिलासपुर की ही कुछ युवतियों को देह व्यापार के लिए बुलाती थी। लगातार इस ठिकाने पर संदिग्ध गतिविधियों की वजह से पुलिस ने निगरानी की और मंगलवार की रात यहां युवक-युवतियों के होने की जानकारी पर छापा मारा गया। इस मामले में पकड़ी गई महिला एजेंट कवर्धा की रहने वाली है जबकि दोनों कॉल गर्ल बिलासपुर की बताई जा रही है । पकड़े गए युवक जांजगीर चांपा से कार में सवार होकर बिलासपुर अय्याशी करने आए थे, पुलिस ने उनके साथ कार को भी जप्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने नूतन कॉलोनी जांजगीर निवासी 23 वर्षीय विजय टंडन, कहरा पारा जाजगीर निवासी 37 वर्षीय मुकेश कटकवार और कनई जांजगीर निवासी 39 वर्षीय क्लेश कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है।

इस कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक और सिविल लाइन टीआई के अलावा एसआई धर्मेंद्र वैष्णव बबीता आशा रितेश मिश्रा केशव मार्को आदि की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!