
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–20.2.22

पखांजुर—
भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के 23 वर्षीय लड़की दुष्कर्म का शिकार हो गई। दुष्कर्म की घटना से युवती व उसका परिवार सदमे में हैं। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने आज पीड़िता से फोन पर बात की है और हर संभव मदद दिलाने के साथ ही किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सीधा सम्पर्क करने के लिए कहा है। उनके द्वारा फोन पर पीड़िता से सम्पर्क कर ढांढस बंधाया गया। उन्होंने आरोपी को सजा दिलाने के साथ ही युवती की उच्च शिक्षा को देखते हुए हर सम्भव मदद करने का भरोसा भी दिलाया। पुलिस अधीक्षक ने फोन पर पीड़िता से कहा कि आप जीवन के इस काले अध्याय को भूलकर एक नया अध्याय शुरू करें।
भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र की 23 वर्षीय लड़की दुष्कर्म पीड़िता जो कि भानुप्रतापपुर में एक दुकान में कार्य करती थी। 16 फरवरी को रोज की तरह वह दुकान से कार्य कर अपने घर लौट रही थी, इसी दौरान भानुप्रतापपुर व नारायणपुर के बीच सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर आरोपी महेश ठाकुर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया। पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए फरार आरोपी को 18 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
