

4 फरवरी से प्रदर्शित श्री सांई जीवन दर्शन 3D फाइबर ग्लास प्रदर्शनी ग्रीन गार्डन मुंगेली नाका चौक संजय तरण पुष्कर के पास बिलासपुर आज चार दिन हो रहे है पर भक्तों का तांता वैसा ही लगा हुआ है. आज प्रदर्शनी दर्शन और सांई नाथ से आशीर्वाद लेने पहुंचे आनन्द निकेतन दिव्यांग विधालय के मूक बधिर छात्र,स्टाफ व कर्मचारीगण. इन बच्चों ने घूम घूम कर सारी प्रदर्शनी देखी और अपनी साइन लेंग्वेज में प्रश्न पूछ पूछ कर अपनी जिज्ञासा को भी शान्त किया. सभी बच्चों ने बाबा के सामने खड़े होकर आशीर्वाद मांगा. आज चौथे दिन की आरती अनील टाह राजेन्द्र भारत तहसीलदार सकरी, अरुण अग्रवाल और अन्य सांई भक्तों द्वारा की गई. आज भी दिन भर भक्त दर्शनार्थ आते रहे व आरती में शामिल हूये. आचार्य अनिरुद्ध वर्तक द्वारा सांई चरणों में पुष्पांजलि प्रस्तुत की गई.

कौस्तुभी पालेकर व हरीश मगर द्वारा सांई की सेवा में भजन प्रस्तुत किये गए. आरती पश्चात प्रसाद वितरण और दस बजे रात्रि शेजारती होगी. कल दिनांक 5.02.2023 रविवार प्रदर्शनी स्थल पर सुबह 5.45 को काकड़ आरती व 11.00 बजे से साईं सच्चरित्र का पाठ प्रारंभ होगा. दोपहर 12.00 मध्याह्न आरती, संध्या 6.00 बजे साईं अर्चना और 7.00 बजे आरती एवं ताल आरती. रात्रि 10.00 बजे शेजारती कल प्रदर्शनी का दिन है. समस्त कार्यक्रम में अपने परिवार एवं ईष्ट मित्रों सहित शामिल होकर इस आनूठे अवसर का आनन्द लें. यह जानकारी वीना अग्रवाल द्वारा दी गई

