इंग्लैण्ड,अमेरिका,जापान, आस्ट्रेलिया,स्वीडन,युगाण्डा एवं थाईलैण्ड विश्वविद्यालय से रोटरी पीस स्कॉलर बनने का अवसर

118 वर्ष पूर्व स्थापित “रोटरी अंतर्राष्ट्रीय” जिसकी पहचान विश्व से पोलियों उन्मूलन करने में अहम भूमिका निभाने से है, ने समाज के हर वर्ग और हर आयु के लिए विश्व के श्रेष्ठतम समाज शास्त्रियों से पृथ्वी ग्रह को निवास करने हेतु बेहतर ग्रह बनाने के लिए अनेको अनेक ऐसे प्रोग्राम हाथ में लिए है, और उन्हें आर्थिक सहायता मुहैय्या करायी है, ताकि विश्व के नागरिकों को बेहतर जीवन जीने की परिस्थितियां प्राप्त हो सके।
वर्ष 2002 में रोटरी द्वारा “रोटरी पीस स्कॉलर प्रोग्राम प्रारंभ किया जिसके अंतर्गत विश्व के सात बड़े विश्वविद्यालयों का चयन किया गया इनसे टाईअप करके विश्व में शांति स्थापित करने का नया कोर्स स्थापित किया गया एवं वैश्विक स्पर्धा से चुने गये आवेदकों को रोटरी अंतर्राष्ट्रीय द्वारा पीस स्कॉलर बनाने हेतू इन विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्रदान की जाती है, इसके अंतर्गत चयन किये गये स्कॉलर्स का आने-जाने, ठहरने, पढ़ाई, किताब, एवं भोजन आदि का सभी खर्च रोटरी द्वारा उठाये जाते है।

इसमें प्रमुखता 50 व्यक्तियों की मास्टर डिग्री कोर्स एवं 80 व्यक्तियों को प्रोफेशनल डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के लिये चयन किया जाता है, दोनो ही प्रोग्राम्स की कार्य अवधी अलग अलग है। इसमें प्रमुखतः ऐसे व्यक्तियों का चयन किया जाता है, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दो देशों के बीच उत्पन्न विवादों का समाधान करके शांति की स्थापना में अपना सहयोग दिया हो, अथवा देश के भीतर उत्पन्न विवादो आतंकवादी गतिविधियों के विरूध्द या दो समुदायों के बीच समझौता कराकर शांति स्थापना करने में विशेष भूमिका निभाने का अनुभव प्राप्त हो, इसके अतिरिक्त उनमे निम्नलिखित विशेषताएँ होना आवश्यक है :-

  1. मास्टर डिग्री के लिए कम से कम 3 वर्ष उपरोक्त लिखित कार्य में अनुभव आवश्यक सर्टिफिकेट प्रोग्राम हेतु 5 वर्षो का उपरोक्त अनुभव होना आवश्यक है।

2.अंग्रेजी भाषा में निपूण होना आवश्यक है।

  1. कम से कम स्नातक डिग्री होना आवश्यक है।

5.नेतृत्व क्षमता को परिलक्षित करने की क्षमता हो ।

अधिक जानकारी के लिए रोटरी अंतर्राष्ट्रीय की आधिकारिक वेबसाईट http://www.rotary.org/en/ peace-felloships में जाकर जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं, पीस फेलोशीप के लिए http://www.rotary.org/en/our-programs/peace-fellowships एवं मास्टर डिग्री के लिए http://www.rotary.org.en/peace-mastersdegree-programs इसके अतिरिक्त डिस्ट्रिक पीस चेयरमेन, पूर्व प्रांतपाल एस. पी. चतुर्वेदी 9993087654 से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

प्रेषक एस.पी. चतुर्वेदी
पूर्व प्रांतपाल (RID 3261) डिस्ट्रिक पीस चेयरमेन

रोटरी पीस स्कॉलरशिप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!