

जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु दिशानिर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में अपने टीम व नगर निगम से अधिकारी प्रमिल शर्मा के टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर शनिचरी रपटा के अगल-बगल बाल्मीकि चौक के पास रोड के बीचो बीच ठेला लगाने वाले व गोल बाजार, सदर बाजार में अपने दुकान के सामने रोड में समान को निकालकर जगह को अतिक्रमण कर जो लोग यातायात व्यवस्था को अवरुद्ध कर रहे थे अतिक्रमण को हटाकर संयुक्त रूप से विधिवत कार्यवाही की गई।

