निजात अभियान का बिलासपुर जिले में दिखने लगा असर, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गांजा और अवैध शराब जप्त

यूनुस मेमन

पदभार संभालते ही बिलासपुर एचपी संतोष सिंह ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है ।निजात अभियान के तहत जिले के सभी थाना द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रतनपुर पुलिस ने भी ACCU की मदद से 3 किलो गांजा पकड़ा। इस मामले में दो आरोपी पकड़े गए। गाँजा के अलावा गाँजा बेचने से हासिल 1500 रुपए भी पुलिस ने बरामद किया। रतनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम भरारी में सोनू नामक व्यक्ति अपने साथी के साथ गांजा बेचा करता है । इसके बाद पुलिस ने सोनू उर्फ गोविंदा मेहर के घर में दबिश दी तो वहां ज्योतिष धीवर नाम का एक और व्यक्ति मिला। घर की छत पर गोबर कंडा के भीतर छुपा कर रखे गए 3 किलो गांजा बरामद किया गया, तो वहीं तलाशी में उनके पास से 1500 रुपए भी मिले। गोविंदा और ज्योतिष के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।


निजात अभियान के ही तहत बिलासपुर सरकंडा पुलिस ने भी दो आरोपियों से 3 किलो 132 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत ₹50000 है। इनके पास से 53,500 रु नगद भी जब्त किया गया। बहतराई नाग नागिन तालाब के पास दो व्यक्तियों द्वारा गांजा बेचने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर नरेंद्र यादव और संजय गढ़ेवाल को पकड़ा तो इनके कब्जे से 3 किलो से अधिक गाँजा बरामद हुआ। उनके पास ₹53500 नगद रुपए भी थे। जिसे भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।

निजात अभियान के तहत हिर्री पुलिस ने 14 पाव देसी प्लेन शराब जब किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बिल्हा मोड़ के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी प्लेन शराब लेकर बेच रहा है। तुरंत पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी खरकेना हिर्री निवासी सुंदर लाल साहू को पकड़ा, जिसके पास मौजूद सफेद रंग के प्लास्टिक थैली में 14 देसी प्लेन शराब और बिक्री की रकम ₹300 थे। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत उसके खिलाफ कार्यवाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!