शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट करने वाले 2 साल से फरार आरोपी पकड़े गए

बिलासपुर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वे रात में किसी भी अनजान व्यक्ति को रोककर उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगते हैं और पैसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की जाती है। ऐसी घटनाओं की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। 5 सितंबर 2021 को भी अमलतास कॉलोनी मंगला में रहने वाला परनीत सिंह बेदी रात करीब 10:00 बजे अपनी कार से अपने दोस्त से मिलने अमेंरी जा रहा था। जब वह अमेरी सब्जी बाजार के पास पहुंचा था कि तभी राहुल सिंह और उसके कुछ साथी रास्ते में खड़े थे, जिन्होंने हाथ दिखा कर उसकी कार को रोका और फिर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करते हुए शराब पीने के लिए पैसे देने की मांग की। जब परनीत ने इससे मना किया तो राहुल और उसके साथियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार थे। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर मौजूद है। जिसके बाद सकरी पुलिस ने घेराबंदी कर 2 साल से फरार राहुल सिंह, दोई उर्फ संतोष सोनारे और अंशुल भार्गव को गिरफ्तार किया। ये सभी अमेंरी के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
19:28