बिलासपुर के साईं भक्तों के लिए अनूठा अवसर, साईं बाबा के जीवन पर आधारित ग्लास फाइबर से निर्मित चित्रों की प्रदर्शनी आखरी बार बिलासपुर में देखने के लिए उमड़े भक्त

बुधवार को 3D ग्लास फाइबर से निर्मित सांई नाथ के जीवन पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी का उद्दघाटन कौस्तुभी पात्रीकर पालेकर के भजन, सांई भक्तों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना एवं श्री एम जी कोन्हेर सर व वार्ड की पार्षद श्रद्धा जैन तथा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर मुंगेली नाका चौक, संजय तरण पुष्कर के पास के मैदान में संध्या सम्पन्न हुआ. दीप प्रज्ज्वलन के बाद सांई नाथ की सामूहिक आरती की गई. तदुपरांत अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रदर्शनी को पूर्ण रूप से शिरडी का स्वरूप देने की कोशिश की गई है. कलाकारों दिलीप दिवाकर पात्रीकर,ऊषा त्रिवेंददी व कौस्तुभी पात्रीकर पालेकर की प्रतिभा ने एक एक चित्र को विशेष बना दिया है.

हर चित्र सांई बाबा के जीवन की महत्वपूर्ण घटना पर आधारित है. पूरी प्रदर्शनी तात्कालिक शिरडी की कहानी कह रही है. हर चित्र से सम्बन्धित जानकारी भी प्रत्येक चित्र के साथ लिखी हुई है. बहुत कम समय में यह प्रदर्शनी लगाने का निर्णय लिया गया. प्रदर्शनी की तैयारी में सांई भक्तों ने बहुत मेहनत की है. प्रदर्शनी के लिए मेंदान सांई माउली के सदस्य मनोज भंडारी,राजन पथेय व अन्य सदस्यों का प्रयास रहा. सांई माउली परिवार स्थान उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम साहब और नगर निगम का आभार व्यक्त करता है.हर बिलासपुर वासी शिरडी नहीं जा पाता लेकिन प्रदर्शनी में आकर वो अपने को शिरडी में महसूस कर सकते हैं. प्रदर्शनी दिनांक 2 फरवरी से 5 फरवरी 2023 तक समय प्रातः 11:00 से रात्रि 10:00 तक भक्तों के दर्शनार्थ रहेगी इस प्रदर्शनी में अपने सभी इष्ट मित्रों सहित आप सभी अवश्य पधार कर दर्शन का लाभ लें. यह जानकारी सांई भक्त वीना अग्रवाल द्वारा दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!