रायपुर की लापता किशोरी के पिता ने तोरवा थाने के बाद आईजी और कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपकर अपनी बेटी को ढूंढ निकालने का निवेदन किया है। धरसीवा जिला रायपुर में लड़की का पिता झोपड़ी बनाकर रहता है, वही तालाब के पास सब्जी बेचकर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। एक रात जब उसकी नाबालिग बेटी मूत्र त्याग करने बाहर निकली तो वहीं घात लगाकर बैठे ऑटो चालक और बदमाश जावेद अख्तर एवं रहमान अली उसे अगवा कर अपने साथ अमन विहार की ओर ले गए, जहां दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया। दूसरे दिन उसे घर के सामने छोड़ कर दोनों भाग गए। बच्ची ने जब सच्चाई बताई तो इसकी शिकायत रायपुर कोतवाली थाने में की गई। पुलिस ने धारा 376 और 363 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी जावेद अख्तर और रहमान अली को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने जमानत के लिए बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिस संबंध में बलात्कार पीड़ित के पिता को हाई कोर्ट ने नोटिस भेजकर 26 जुलाई 2022 को उपस्थित होने के लिए कहा था, जिसके बाद नाबालिग किशोरी का पिता अपनी बेटी को लेकर बिलासपुर पहुंचा था। रात में यह लोग रेलवे क्षेत्र के तितली चौक के पास रुके हुए थे।
नाबालिक रेप पीड़ित के पिता का आरोप है कि उसी दौरान जावेद अख्तर और रहमान अली का सहयोगी सेत कुमार निवासी जाम टिकरा जूट मिल रायगढ़ अपने दो साथियों के साथ उनका पीछा करते हुए आया और रात में सो रही उसकी बेटी को अगवा कर ले गया। शोरगुल सुनकर बच्ची के पिता की नींद खुली जिसकी शिकायत उसने तोरवा थाने में की थी।
बुधवार को आईजी और कलेक्टर को शिकायत करते हुए लड़की के पिता ने कहा कि वह जूट मिल थाना प्रभारी रायगढ़ के पास भी गए थे जिन्होंने आरोपी सेत कुमार को पकड़कर पूछताछ की। दावा है कि उस दौरान सेत कुमार ने कहा कि वह खुद गायब बच्ची को ढूंढ कर लाएगा। पुलिस ने इस पर भरोसा कर उसे छोड़ दिया, जिसके बाद से वह गायब है। करीब 6 महीने बाद एक बार फिर रेप पीड़ित गुम बच्ची का पिता तोरवा थाने पहुंचा और अपनी बेटी को ढूंढने का गुहार लगाने लगा। इस दौरान उसका साथ दे रही अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला का दावा है कि तोरवा थाना प्रभारी उत्तम साहू ने उसे स्वयं कहा है कि लड़की के गायब होने में उसके पिता की भूमिका है ।पिता मुआवजे के लिए यह सब कुछ कर रहा है, लेकिन पीड़ित के पिता ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अगर यह सही है तो पुलिस उसकी गायब बेटी को क्यों नहीं ढूंढ निकालती ?
कुल मिलाकर पूरा मामला रहस्यमयी बन गया है । कौन सच कह रहा है, कौन झूठ, यह पता लगा पाना फिलहाल बेहद मुश्किल है। फिलहाल आईजी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद जाहिर है इस मामले में पड़ताल तेज होगी, जिससे सच्चाई के जल्द उजागर होने की संभावना बढ़ गई है।