रक्षाबंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर की बहनों को बड़ा उपहार दिया है। उन्होंने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में ₹200 की कमी की है। प्रधानमंत्री के इस फैसले का हृदय से स्वागत करते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सुर्या ने कहा कि इस रक्षाबंधन पर इससे अच्छा उपहार कोई हो ही नहीं सकता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से धन्यवाद, देश की मातृशक्ति को रक्षाबंधन का बड़ा तोहफा दिया गया है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा गैस सिलेंडर में₹200 की छूट दी गई है, आम उपभोक्ता को ₹200 की छूट मिलेगी। वहीं उज्ज्वला योजना वाले बीपीएल उपभोक्ताओं को₹400 की छूट मिलेगी, रक्षाबंधन के इस त्यौहार पर, इससे बड़ा तोहफा हो ही नहीं सकता था हमारी बहनों को, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने रक्षाबंधन पर इतना बड़ा तोहफा दिया है देश की बहनों को। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की इस घोषणा से ग्रामीण इलाकों में भी हर्ष की लहर है।