
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर–
छत्तीशगढ़ सीमा पखांजूर से सटे महाराष्ट्र के गडचिरोली जिला में नक्सलियों द्वारा मारा गया इस्मा 40 वर्षीय रामजी तिम्मा है, जो एटापल्ली तहसील के हलेवाड़ा पुलिस थाना अंतर्गत के मेंधारी गांव का रहने वाला निवासी है।
नक्सलियो ने पुलिस मुखबीरी के शक में इस्मा को मारा मृत शरीर के पास नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चा में मृतक एक आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली है।पिछली घटना में पुलिस के सहयोग से एक नक्सली कमांडर (कॉमरेड) मारा गया था।
पुलिस द्वारा नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम कर शव को कब्जे में ले लिया।
दूर-दराज के इलाकों में जैसे-जैसे नक्सली मारे जा रहे हैं और लूटपाट कर रहे हैं, वैसे-वैसे नागरिकों में फिर से दहशत का माहौल पैदा हो गया है.
