दुर्ग सांसद व पूर्व कुर्मी समाज प्रदेश अध्यक्ष विजय बघेल सोमवार को बिलासपुर में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें केंद्र का बुलावा आया और वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए, जिससे माना जा रहा है कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। जिसे लेकर प्रदेश के भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों में हर्ष है। विजय बघेल के बिलासपुर प्रवास के दौरान भाजपा के रेलवे मंडल उपाध्यक्ष और महाकाल सेना के मुख्य संरक्षक तामेश कश्यप ने अपने साथियों के साथ उनसे सौजन्य भेंट की। इस दौरान तामेश ने उन्हें आगामी 17 फरवरी को महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर होने वाले जगराता के लिए भी आमंत्रण दिया। आपको बता दें कि 17 फरवरी को रेलवे क्षेत्र के महाकाल मैदान में विशाल जगराता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक अगम अग्रवाल और शहनाज अख्तर प्रस्तुति देंगे, जिसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है।