डीजे बैंड धुमाल संचालकों की सिटी कोतवाली मुंगेली ने एक बैठक ली जिसमें शहर में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग पर नियंत्रण तथा कम से कम आवाज में बजाने की हिदायत दी। नियम तोड़ने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की बात कही तथा उन्होंने यह भी बताया की संपूर्ण डीजे संचालकों की बड़ी बैठक आगामी कुछ दिनों के भीतर करवाने के निर्देश दिए जिसमें निर्देशानुसार एसपी की सभी गाइडलाइन का उल्लेख किया जाएगा जिसमें पत्रकार भी मसुजूद रहेंगे। डीजे बैंड धुमाल के अध्यक्ष महेंद्र साहू मां कर्मा डीजे मुंगेली ने प्रशासनिक अधिकारी को यह बतलाया कि हमारा संगठन बहुत मजबूत है तथा हम प्रशासन की कोई भी नियम नहीं तोड़ेंगे यदि जिला से बाहर के लोग आकर यूनियन के नियम के खिलाफ या अधिक मानक वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करेंगे उस पर सख्ती के साथ कार्यवाही करने की मांग यूनियन की ओर से भी कही गई। यूनियन की ओर से सम्मिलित होने वाले मां लक्ष्मी धुमाल ताज धुमाल शिव कृपा धुमाल मिलन धुमाल गुरु कृपा अनीश डीजे साईं डीजे पूजा डीजे विभु डीजे कृष्णा डीजे मां शारदा डीजे तथा अन्य बहुत से डीजे बैंड धुमाल संचालक ने सिटी कोतवाली प्रभारी के सभी आदेशों को ध्यानपूर्वक सुना तथा मुंगेली में कहीं भी उच्च ब्राइब रेशन ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रयोग बहुत कम से कम करने को कहीं नगर पालिका स्कूल के आसपास ढोल ताशा बैंड को कम से कम आवाज में बजाने की भी बात कही गई तथा बड़े स्तर में आगामी कुछ दिनों के बाद शीघ्र पुलिस अधीक्षक के निर्देशनुसार बैठक रखी जाएगी यह उक्त आदेश प्राप्त अनुसार सभी ग्रुपों में जानकारी दे दिया जाएगा