आलोक मित्तल
बिल्हा पुलिस लगातार अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दगोरी शराब भट्टी के पीछे खेत में कोई व्यक्ति बेचने की नीयत से शराब छुपा कर रखा है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो खेत में एक बैग और एक थैला लावारिस हालत में मिला, जिसे अवैध शराब के कारोबारी ने छुपा कर रखा था। नीले रंग के बैग में 80 पाव देसी मदिरा और एक थैले में 130 नग देसी प्लेन मदिरा यानी कुल 210 पाव शराब की मात्रा 37.800 लीटर थी, जिसकी अनुमानित कीमत ₹16,800 है। पुलिस ने मौके पर शराब जप्त कर लिया लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।