
आशिक खान

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर स्थित तहसील कार्यालय के समीप एक अधिवक्ता का शव देखे जाने के बाद यह खबर हवा की तरह फ़ैल गई,
दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओबीसी महेंद्र साहू एवं जनपद उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता घटना स्थल पहुंचकर वस्तु स्तिथि का जायजा लिया,
बताया जाता हैं की स्व रेवती रमण दुबे स्थानीय तहसील मे स्टाम्प वेंडर, का कार्य, अधिवक्ता, एवं जीवन बीमा के एजेंट बतौर कार्य करते थे, आज उनका शव तहसील कार्यालय के समीप देखा गया, खबर की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या मे नगर वासी पहुंचने लगे, जहाँ पर तरह तरह की चर्चा हो रही है,
की स्व दुबे अत्यंत ही मिलनसार व्यक्ति थे,
सुचना पर थाना प्रभारी प्रकाश राठौड़, तहसीलदार सूर्यकान्त सहित जनपद एवं तहसील के समस्त अधिकारी मौजूद रहे,
कैसे हुई मौत से नगर वासी और परिजनों को विश्वाश ही नहीं हो रहा चुकी, पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर मर्चुरी मे रखवा दिया गया है, कल बुध वार को पीएम बाद ही परिजनों को शव वापस सौपा जाएगा

