तखतपुर सरस्वती शिशु मंदिर में कांग्रेसी विधायिका और कांग्रेड नेताओं द्वारा अभाविप कार्यकर्ताओ से किये गये मारपीट व हिंसक झड़प के मामले को लेकर आज पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर मंडल द्वारा सीपत चौक सरकंडा में पुतला दहन कर प्रदेश सरकार और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी
की गयीं
। इस दौरान पुलिसकर्मियों से युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ की जमकर झड़प भी हुई । भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने कहा कि जबर्दस्ती स्कूल में
प्रवेश कर अभाविप कार्यकर्ताओं से मारपीट करना और झड़प करना कांग्रेसियों के फितरत में शुरू से रहा है , कांग्रेस सरकार द्वारा गुंडों माफियाओं को संरक्षण दिया जाता है जिसका नतीजा प्रदेश की जनता भुगत रही है । भाजयुमो उत्तर मंडल महामंत्री विश्वजीत ताम्रकार और अंचल दुबे ने कहा कि अगर जल्द से जल्द
दोषी कांग्रेस नेताओं पर कार्यवाही नही की जाती तो भाजपा युवा मोर्चा सड़क से सदन तक कि लड़ाई लडेगा और अभाविप कार्यकर्ताओ को न्याय दिला कर ही रहेगा ।
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीण तिवारी,विशाल कुलकर्णी, सुनील साहू, दीपक यादव, अभिषेक तिवारी, मनीष कौशिक, संस्कार सोनी, रवि सिंह,विकास यादव,शौर्य सराफ,
तुषार साव, बादल बाकरे,अनीश तिवारी,दुर्गेश यादव, सागर यादव, विकास जाधव,आयुष मंथनपुरवार,सिद्धार्थ श्रीवास, विक्की कश्यप सहित बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।।