🙏🏼🙏🏼।।शोक संदेश ।।🙏🏼🙏🏼
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड रहा है कि टिकरापारा बिलासपुर छत्तीसगढ निवासी देवेन्दर पाल पनेसर जी की छोटी सुपुत्री सोनिया पनेसर जी का 37 वर्ष की उम्र मे आज 29/01/2023 रविवार दोपहर लगभग 4:00 बजे स्वर्गारोहण हो गया है।
अंतिम संस्कार कल 30/01/2023 सोमवार दोपहर 3:00 बजे मुक्तिधाम मधुबन नारियल कोठी दयालबंद बिलासपुर छत्तीसगढ मे किया जावेगा।
ये देवेन्दर पाल पनेसर की सुपुत्री एवम निखिल पनेसर हरप्रीत घई की बहन थी ।
निवास: पनेसर भवन टिकरापारा ( जलाराम मंदिर के बाद वाली गली) बिलासपुर छत्तीसगढ।