


मां भारती राष्ट जागरण मंच द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारत माता की भव्य महा आरती का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर 8 वर्षीय बालक तनिश वर्मा द्वारा देश भक्ति गीत गाय गए एवं कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप पर डॉक्टर श्रीमती रश्मि बुधिया डॉक्टर श्री ललित मखीजा एवं श्री दीपक सोनी डॉक्टर श्री सर्वेश वर्मा जी एवं अपर्णा मिश्रा जी अभिषेक ठाकुर विपुल शर्मा शत्रुघ्न कृष्ण यादव महेंद्र जायसवाल,ठाकुर राम सिंह ,संदीप शर्मा अंकित तिवारी शुभम शुक्ला शिवांश पांडे राजा साहू दुर्गेश यादव आदर्श शर्मा पुष्पदंत शर्मा, गौरव राम शर्मा सीताराम जितेंद्र लकडा रेखा शर्मा सुनीता साहू, संजय साहू , अनिमेष सोनी, अभिषेक प्रभाकर रवि ताम्रकार आदि सेवादार उपस्थित थे इस अवसर पर भारत माता की भव्य महाआरती की गई वैदिक मंत्रों के साथ आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया और पूरे भारत की खुशहाली की कामना की गई ।

