हर वर्ष की तरह इस से वर्ष भी छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ बिलासपुर क्षेत्र के द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया मनाया गया।
प्रातः 09:00 बजे तिफरा बिजली कालोनी स्थित संघ कार्यालय में छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश ठेका प्रभारी शिशिर कुमार मज़ुमदार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण के बाद छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ बिलासपुर क्षेत्र का इस बार पहली बार दीवाल कैलेंडर का विमोचन किया गया। अरपा पैरी के धार छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके बाद बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री जी आनंद राव जी द्वारा विमोचन किया गया विमोचन में अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री पी के कश्यप , अधीक्षण यंत्री श्री पी कोमेजवार, श्री जी पी सोनवानी ,कार्यपालन यंत्री श्री अमर चौधरी , श्री एस जांगड़े श्री एस कुमार , श्री मंगेशकर, श्री पी आर साहू, सिविल अधीक्षण यंत्री , कार्यपालन अभियंता, एवं सहायक यंत्री जी का विशेष उपस्थित रहे।
करीब १०० कैलेंडर का वितरण भी किया गया। कैलेंडर मे संगठन के पदाधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर भी दिये गये है। साथ ही बिलासपुर क्षेत्र के वर्ष भर के कार्यक्रम भी दर्शया गया है। विद्युत कम्पनी के द्वारा घोषित छुट्टियों को भी दर्शया गया है। विमोचन के बाद वह कार्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया वृक्षारोपण मुख्य रुप से श्री मुख्य अभियंता जी आनंद राव जी ,अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री पी के कश्यप जी एवं श्री शिशिर कुमार मजूमदार जी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

वृक्षारोपण के बाद अंत में पुनः राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया इसके बाद स्वल्पाहार एवं चाय की व्यवस्था की गई ।
कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष कुमार शर्मा जी के द्वारा किया गया अंत मे आभार श्री संजय कुमार तिवारी जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन से श्री संतोष कुमार शर्मा ,श्री संजय तिवारी, श्री रामायण प्रसाद सूर्यवंशी ,श्री रामेश्वर दास मानिकपुरी , श्री काशी राव, श्री विकास गौतम, श्री जी महेश , श्री अमर सिंह साहू, श्री राम नारायण राठौर, श्री कृष्णा राव, श्री चंद्र मणि राठौर, श्री ओम प्रकाश सूर्यवंशी, श्री राम लाल सूर्यवंशी, आदि सदस्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!