अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम अधिकारी पर जानलेवा हमला, आरोपियों ने तार से गला घोंटकर प्रमिल शर्मा को किया मारने का प्रयास

आलोक मित्तल

असामाजिक तत्वों के हौसले किस कदर बुलंद हो चुके हैं, इसका नजारा एक बार फिर मंगलवार को सरकंडा क्षेत्र में नज़र आया। चोरी और सीनाजोरी की तर्ज पर 2 अतिक्रमणकारियों ने निगम अधिकारी की जान लेने की कोशिश तक कर डाली।

सरकंडा साइंस कॉलेज की छात्राओं ने पिछले दिनों कलेक्टर से शिकायत की थी कि उनके कॉलेज के आसपास मौजूद दुकानों में दिनभर असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है जो कॉलेज आने जाने के दौरान उनके साथ छेड़खानी कर उन्हें परेशान करते हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने नगर निगम को निर्देशित किया कि वह यहां नियम विरुद्ध बने अवैध ठिकानों को हटाए। जिस पर कार्यवाही करने मंगलवार को नगर निगम अतिक्रमण शाखा का दस्ता पहुंचा था। यहां आस-पास कुछ गुमटी नुमा दुकान मौजूद है, जिनके संचालको समझाइश देते हुए उन्हें हटाने का अभियान चल रहा था, इसी में गोल्डी टी स्टॉल भी शामिल है। जिसके संचालक चिंगराजपारा निवासी भावेश गुप्ता और गोल्डी गुप्ता है।

आरोपी


कार्रवाई के दौरान अचानक इन दोनों ने नगर निगम अतिक्रमण शाखा अधिकारी प्रमिल शर्मा पर हमला कर दिया। पीछे से आकर उन्होंने एक तार के जरिए उनका गला घोट कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। आसपास खड़े लोग तत्काल बीच बचाव में आए और दोनों को पकड़कर सरकंडा पुलिस के हवाले किया। नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने इन दोनों बदमाशों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
आमतौर पर विवादित मामलों में नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता पुलिस बल साथ लेकर चलता है , लेकिन मंगलवार को पुलिस साथ ना होने के चलते यह घटना घटी। अगर समय पर मदद नहीं मिलती तो फिर इस हमले में प्रवीण शर्मा की जान भी जा सकती थी। एक तो सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान बना लिया और उसको हटाने पर विरोध ऐसा जैसे कोई उन्हें उनकी पुश्तैनी जमीन से उन्हें बेदखल कर रहा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!