
सतविंदर सिंह अरोरा

टीवी और अखबारों में विज्ञापन देकर मनचाही इच्छा पूरी करने का दावा करने वाले फर्जी बाबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। प्रार्थी जांजगीर चाम्पा निवासी सच्चिदानंद उर्फ संजय शर्मा का आरोप है कि बाबा सुल्तान मिर्जा उर्फ तांत्रिक मास्टर के विज्ञापन स्थानीय समाचार चैनल और अखबारों में छपते रहे हैं जो गारंटी देकर खुला चैलेंज करता है कि अपने तंत्र-मंत्र के जरिए वह शादी विवाह का तुरंत समाधान कर देगा। इससे संबंधित समाचार एक दैनिक अखबार और टीवी में लगातार देखने को मिल रहे थे जिससे प्रभावित होकर सच्चिदानंद उर्फ संजय शर्मा ने मोबाइल नंबर पर कथित बाबा से संपर्क किया। अपनी समस्याओं को लेकर 30 नवंबर 2023 को दोनों के बीच बात हुई तो फर्जी बाबा सुल्तान मिर्जा ने 3 घंटे के अंदर समस्या के समाधान हो जाने की बात कही और किसी नरगिस का अकाउंट नंबर देकर उसमें पैसे जमा करने को कहा। संजय शर्मा ने ग्राहक सेवा केंद्र से कथित नरगिस के अकाउंट में 5,200 रु ट्रांसफर कर दिया लेकिन इसके बाद भी जैसा कि होना था कुछ नहीं हुआ। जब संजय शर्मा ने फर्जी बाबा से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसने दूसरी ओर से गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद तो उसने संजय शर्मा का कॉल उठाना ही बंद कर दिया। इसके बाद संजय शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए तांत्रिक मास्टर किंग खान बाबा सुल्तान मिर्जा की धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि यह तांत्रिक मास्टर बहुत बड़ा फ्रॉड और धोखेबाज है जिसने न जाने कितने लोगों को ठगा है। बाबा पर कार्यवाही करने के साथ ही उन्होंने स्थानीय पत्रिकाओ और टीवी में ऐसे फर्जी लोगों के विज्ञापन के प्रकाशन और प्रसारण पर भी पाबंदी लगाने की मांग की है।
